वरिष्ठ पत्रकार कलम के धनी गोकुल मालवीय का निधन, पंचतत्व में विलीन हुए
*वरिष्ठ पत्रकार कलम के धनी गोकुल मालवीय का निधन, पंचतत्व में विलीन हुए*
भैंसदेही पुर्णा नगरी के वरिष्ठ पत्रकार कलम के धनी स्वाभिमान स्पष्टवादीता और अपने सिद्धांतों के साथ सदैव चलकर जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक पत्रकारिता की नगर के समस्त पत्रकारों के मार्गदर्शक प्रेरणा स्रोत गोकुल प्रसाद मालवीय का शुक्रवार दोपहर दुखद निधन हो गया वे लगभग 75 वर्ष के थे साथ ही कैंसर जैसी घातक बीमारी से संघर्ष कर रहे थे आखिर मौत जीत गई। गोकुल भैया की निधन की खबर लगते ही समूचे पत्रकारिता जगत जैसी नगर में शोक की लहर व्याप्त हो गई उनकी अंत्येष्टि शुक्रवार सायंकाल 5:30 बजे पूर्णा घाट मोक्षधाम पर की गई उनकी अंतिम यात्रा में समस्त गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधिगण, स्वजातीय बंधु, पत्रकार गण सहित समस्त क्षेत्रवासीयो ने अंतिम विदाई देकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। लंबे बरसो तक गोकुल भैया ने दैनिक भास्कर समाचार पत्र में अपनी कलम की लेखनी से जनहित के मुद्दों के साथ सकारात्मक सोच रखते हुए युवा पत्रकारों के लिए आदर्श उपस्थित किया था। वह सदैव मृदुभाषी स्वाभिमानी और सिद्धांतों पर सदैव रहते थे उनके निधन से समूचे पत्रकारिता जगत में अपूर्ण क्षति हुई है समस्त लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख जताकर भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की है।