भोपाल ।   प्रदेश की वाणिज्‍यिक राजधानी इंदौर में अगले हफ्ते दो दिवसीय ग्‍लोबल इंन्‍वेस्‍टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले इस पर सियासत शुरू हो गई है। प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने इंन्‍वेस्‍टर्स समिट को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस इन्वेस्टर्स समिट का विरोध नहीं करती है। हमारा इसको लेकर स्वागत है, लेकिन अभी तक प्रवेश में जितनी भी इन्वेस्टर्स समिट हुई हैं, उनके निष्कर्षों को जनता के बीच लाया जाना चाहिए। जीतू पटवारी ने कहा, हकीकत यह है कि प्रदेश में न तो युवाओं को रोजगार मिला है और न ही उद्योग धंधे बढ़े हैं। जो भूमि उद्योगों के नाम पर कौड़ियों के दाम दे दी गई, लेकिन उद्योग स्थापित ही नहीं हुए। सरकार ने निवेश आमंत्रित करने के लिए देश-विदेश में यात्रा पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए, पर उसका कोई लाभ प्रदेश को नहीं मिला है। जबकि कमल नाथ सरकार में जो निवेशक सम्मेलन किया गया था, उसके परिणाम सामने आ चुके हैं।