दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की सूची में भारतीय दिग्गज गौतम अडानी का दबदबा कायम है। अडानी एक बार फिर से लंबी छलांग लगाते हुए दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स में अडानी की नेटवर्थ 131.3 अरब डॉलर आंकी गई है। नेटवर्थ के मामले में उन्होंने जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है। बेजोस की नेटवर्थ 126.9 अरब डॉलर है।

मस्क की जगह बरकरार
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की जगह बरकरार है। फोर्ब्स की सूची में वह 223.8 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ड दूसरे नंबर पर हैं, उनकी नेटवर्थ 156.5 अरब डॉलर है। इसके अलावा पांचवे नंबर पर 104.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ वॉरेन बफे, 102.9 अरब डॉलर के साथ छठे नंबर पर बिल गेट्स, 102.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लैरी एलिसन सातवें नंबर पर हैं।

अंबानी आठवें नंबर पर
दुनिया के टॉप टेन अरबपतियों में दो भारतीय हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर गौतम अडानी के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी आठवें नंबर पर काबिज हैं। उनकी नेटवर्थ 89.2 अरब डॉलर है।