अहमदाबाद | कांग्रेस नेता भरतसिंह सोलंकी के बयान को लेकर बवाल मच गया है| कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस की यही असलियत है वह पहले से ही राम विरोधी रहे हैं और आज फिर वह बात सामने आ गई। हार्दिक ने अपने ट्वीट में लिखा “मैंने पहले भी कहा था की कांग्रेस पार्टी जनता की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का काम करती है, हमेशा हिंदू धर्म की आस्था को नुकसान पहुँचाने का प्रयास करती है, आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के नेता ने बयान दिया की राम मंदिर की ईंटों पर कुत्ते पेशाब करते हैं…!” मैं कांग्रेस और उसके नेताओं से पूछना चाहता हूँ की आपको भगवान राम से क्या दुश्मनी है? अयोध्या में भगवान राम का मंदिर भी बन रहा है फिर भी कांग्रेस के नेता भगवान राम के खिलाफ अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं। बता दें कि वटामण में आयोजित ओबीसी सम्मेलन में कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी ने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया था| भरतसिंह सोलंकी ने कहा कि भाजपा ने राम नाम पर लोगों को ठगा और करोड़ों रुपयों की उगाही की| इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अयोध्या में रखी ईंटों पर कूत्ते पेशाब करते थे| भरतसिंह के इस विवादित बयान को लेकर बवाल मच गया है|