अहमदाबाद | कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हार्दिक पटेल अगले सप्ताह भाजपा का भगवा धारण कर सकते हैं| जानकारी के मुताबिक भाजपा हाईकमांड ने हार्दिक पटेल के पार्टी में शामिल करने की हरी झंडी दे दी है| बता दें कि गत 18 मई को हार्दिक पटेल ने गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी प्रमुख समेत पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे दे दिया था| जिसके बाद से वह किस पार्टी में शामिल होंगे इसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे| राममंदिर और धारा 370 समेत कई मुद्दों को लेकर हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी समेत भाजपा सरकार की तारीफ की थी| जिससे लगता था कि हार्दिक पटेल भाजपा जॉइन कर सकते हैं, लेकिन कब यह तय न था| अब जानकारी है कि हार्दिक पटेल आगामी 30 मई को भाजपा में विधिवत शामिल हो जाएंगे| बताया जाता है कि हार्दिक पटेल की इच्छा थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी गुजरात दौरे के वक्त या फिर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में गांधीनगर में होनेवाले सहकार सम्मेलन के दौरान भाजपा जॉइन करें| लेकिन भाजपा हाईकमांड ने हार्दिक पटेल की इन दोनों मांगों को खारिज कर दिया है| इसलिए अब हार्दिक पटेल आगामी 30 मई को गुजरात प्रदेश भाजपा मुख्यालय कमलम में भगवा धारण कर सकते हैं| हार्दिक पटेल के साथ उनके करीबी भी भाजपा जॉइन कर सकते हैं| संभावना है कि केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया इस मौके पर गुजरात प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे|