बैतूल में सामने आया पेगासस जैसा कांड कांग्रेस विधायक निलय डागा ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
 
 
बैतूल मप्र - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बैतूल आगमन के ठीक एक दिन पहले कांग्रेस के बैतूल विधायक निलय डागा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बैतूल  पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की जिस तरह देश मे पेगा सस जासूसी कांड हुआ था ठीक उसी तरह बैतूल में भी पेगासस जैसा कांड बैतूल पुलिस ने अंजाम दिया है |विधायक का आरोप है कि जब पेगासस जासूसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार से जवाब तलब किये जा चुके है तो किस आधार पर बैतूल पुलिस ने किसकी अनुमति से उनकी अवैध रूप से  कॉल डिटेल निकाली, साथ ही उन्होंने यह भी कहा किबैतूल पुलिस ने भाजपा नेताओं की  भी काल डिटेल निकाली है जिसमे सांसद ओर भाजपा विधायक सहित कुछ पत्रकार गण भी शामिल है |
देखें वीडियो-  कांग्रेस विधायक निलय डागा का आरोप
 
 
 
विधायक के मुताबिक पुलिस ने अवैध तरीके से जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों समेत 52 लोगों  की सीडीआर निकलवाई है | इतना ही नही कांग्रेस सहित भाजपा के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ पत्रकारों की सीडीआर निकलवाई गई | 
विधायक ने मामले में निचली अदालत से सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात कही है | इस पूरे मामले में विधायक निलय डागा ने प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर मामले में जांच की मांग की | विधायक ने कहा कि किस की परमिशन से सीडीआर निकाली गई है क्या हम लोग क्रिमिनल है चोर है ,विधायक ने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी विधानसभा प्रश्न भी लगाएंगे और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी बात करेंगे  | विधायक की प्रेस कांफ्रेंस चर्चा का विषय बन गई /