स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने पांच माह बाद कोर्ट पर वापसी का जश्न खिताब के साथ मनाया। दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने मेलबर्न में समर सेट टूर्नामेंट के फाइनल में अमेरिका के क्वालिफायर खिलाड़ी मैक्सिमे क्रेसी को एक घंटे 44 मिनट में 7-6, 6-3 से पराजित किया। अगस्त के बाद पहला टूर्नामेंट खेलने वाले 35 वर्षीय नडाल के कॅरिअर की यह 89वीं टूर लेवल की ट्रॉफी है। नडाल का यह 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जोकोविच के मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला फाइनल था। नडाल ने 2004 के बाद से हर सत्र में कम से कम एक खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी कायम रखा है।  

हालेप को ऑस्ट्रेलिया में पहली ट्रॉफी- रोमानिया की सिमोना हालेप रूस की वेरोनिका कुदरमेतोवा को 6-2, 6-3 से हराकर महिलाओं के वर्ग में चैंपियन बनीं। यह उनका ऑस्ट्रेलिया में पहला जबकि कैरियर का 23वां खिताब है। वहीं हालेप की यह पिछले दो साल में पहली ट्रॉफी है। उन्होंने इससे पहले 2020 में रोम ओपन जीता था।