रंग लाई 18 घण्टे स्टडी की मेहनत,  नेहार्थ को मिला एन आई टी में प्रवेश

बैतूल।। जो भी हो कड़ी मेहनत और संघर्ष का परिणाम हमेशा संतोष जनक ही होता है। जिसका जीता जागता उदाहरण वो छात्र नेहार्थ तिवारी है। जिसने प्रति दिन 18 घण्टे तक पढ़ाई कर वो मुकाम हासिल किया जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वो मेहनत और संघर्ष कर रहा था। व्यवसायी प्रणव तिवारी एवं श्रीमती कल्पना तिवारी के सुपुत्र नेहार्थ तिवारी की प्राथमिक शिक्षा शहर के ही एक निजी स्कूल में पूर्ण हुई।इसके पश्चात नेहार्थ की मेहनत और लगन का ही नतीजा था कि उनका आल इंडिया जे ई ई प्रतियोगिता परीक्षा मेंस में प्रथम प्रयास में ही चयन हो गया। चयन उपरांत नेहार्थ को नेशनल इंसिटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल में प्रवेश मिला है । जहां वे वर्तमान में अध्ययनरत हैं। नेहार्थ कि इस उपलब्धि पर उनके माता पिता, रिश्तेदार, शुभचिंतकों, और मित्रों ने बधाई प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।