नई दिल्ली । प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो ने अमित चौधरी के इस्तीफा देने के बाद तत्काल प्रभाव से संजीव जैन को नया मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया है। कंपनी के बाहर अवसर तलाशने के लिए चौधरी ने इस्तीफा दिया है। वह मई के अंत तक कंपनी में रहेंगे। यह हाल के दिनों में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के इस्तीफे का नया मामला है। इससे पहले मुख्य कार्य अधिकारी थिएरी डेलापोर्टे और मुख्य वित्त अधिकारी जतिन दलाल ने त्यागपत्र दिया था। जैन कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी श्रीनिवास पालिया को रिपोर्ट करेंगे और विप्रो की कार्यकारी समिति के सदस्य बने रहेंगे। वह बेंगलूरु में रहेंगे। जैन साल 2023 में बतौर वैश्विक प्रमुख (कारोबार संचालन) विप्रो में शामिल हुए थे। उनके पास बड़ी, विविध टीमों का नेतृत्व करने और वैश्विक परिचालन को बढ़ाने का 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है।