सीएम हेल्पलाइन: निराकरण में बैतूल बाजार नगर परिषद 100 वैटेज स्कोर के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर

सीएम हेल्पलाइन: निराकरण में बैतूल बाजार नगर परिषद 100 वैटेज स्कोर के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर
अनिल वर्मा
बैतूल मप्र l सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के मामले में बैतूल जिले की नगर परिषद बैतूल बाजार पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर आई है जिसके लिए नगर परिषद अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय तिवारी ने परिषद के समस्त कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी है l
सीएमओ सीएम हेल्पलाइन ग्रेडिंग की नवंबर माह की लिस्ट जारी हुई जिसमे नगर परिषद बैतूल बाजार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है सीएमओ विजय तिवारी ने बताया की नागरिकों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर कराई दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता से निराकरण कराया जाता है l शिकायत कर्ता की शिकायत उसकी संतुष्टि के साथ हल कर किया जा रहा है जिसके लिए परिषद के कर्मचारियों की मेहनत ही है जो की परिषद पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है l इतना ही नहीं परिषद पिछले दस महीनो से प्रदेश में प्रथम स्थान पर आ रही है l
नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा ने बताया की उनकी परिषद अच्छा कार्य कर रही है लोगों की शिकायतों को अधिकारी कर्मचारी गंभीरता से हल करते है जिससे शिकायत कर्ता पूरी तरह संतुष्ट होकर सीएम हेल्पलाइन से अपनी शिकायत वापिस लेते है जिसकी वजह से परिषद प्रदेश स्तर पर पहले स्थान पर है l
सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के निराकरण में सौ प्रतिशत वेटेज स्कोर के साथ ए ग्रेड रेटिंग के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर नगर परिषद पिछले दस महीनो से बनी हुई है l