सापना जलाशय से नहरों में जल्दी पानी छोड़ने की मांग को लेकर किसान पहुंचे जल संसाधन विभाग,होली तक नहर बंद करने की मांग


बैतूल मप्र l रबी सीजन की मुख्य गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए सापना जलाशय से नहरों में पानी छोड़ने के लिए किसानो ने जल संसाधन विभाग पहुंचकर एसडीओ से चर्चा की और नहर को जल्दी छोड़कर होली तक बंद करने के लिए अपना प्रस्ताव रखा और कहा कि यदि होली तक नहर बंद नहीं की जाएगी तो किसान नहर नहीं छोड़ने देंगे l

दरअसल सापना जलाशय से नहरों में गेहूं की फसल की सिंचाई के तीसरी बार सिंचाई विभाग नहर छोड़ने की तैयारी में है  इसी बीच कुछ किसानो ने नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर जल संसाधन विभाग पहुंच गए और एसडीओ  सूर्यवंशी से चर्चा की और नहर को शीघ्र छोड़ने का आग्रह किया साथ ही नहर होली के पहले बंद करने की मांग भी की है l 
सिंगन वाडी, बैतूल बाजार ,अरुल, चिखल्या सहित अन्य किसानों ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी  से कहा कि गेहूं की फसल को अभी पानी की  जरूरत है नहर छोड़ने में लेट लतीफी होगी तो बाद में पानी व्यर्थ बहेगा l किसानो ने डिमांड रखी है कि एक मार्च को नहर छोड़ी जाए और होली तक नहर बंद कर दी जाए क्योंकि होली के समय खेतों में पानी की सिंचाई नहीं हो सकेगी और पानी व्यर्थ बहेगा l किसानो का यह भी कहना है कि अभी कुछ किसानो का गन्ना कटाई भी बाकी है और शुगर मिल भी जल्दी बंद होने वाली है नहर होली तक बंद यदि हो जाती है तो नहरों से व्यर्थ बहने वाले पानी से खेतों का रास्ता गिला हो जाता है जिसकी वजह से गन्ना कटाई नहीं हो सकेगी यही वजह है कि किसानो ने जल्दी नगर छोड़ने और होली तक बंद करने की मांग करते हुए कहा कि सिंचाई विभाग होली तक नहर बंद नहीं करेगा तो हम नहर नहीं छोड़ने देंगे इस दौरान किसान मंटू वर्मा,गौतम वर्मा,राजू मुकेश वर्मा, मन्नू चौधरी, ओशिन वर्मा,यश वर्मा,अंकुर पटेल, शयन वर्मा,गोल्डी वर्मा, हर्षित वर्मा,शिवम् पटेल,गब्बर पवार,शिवा वर्मा,गगन वर्मा, मयंक वर्मा,ऋषभ वर्मा,आकाश लोखंडे,अभिषेक सरसोडे,दीपक वर्मा,अशोक बेडरे,सुजीत वर्मा सहित अन्य किसान मौजूद रहे l

इस पूरे मामले में जल संसाधन विभाग के एसडीओ ने बताया कि कुछ किसान आए थे नहर छोड़ने की डिमांड लेकर और  नहर जल्दी  बंद करने की मांग कर रहे थे जिसकी चर्चा वरिष्ठ अधिकारियों से की जाएगी और नहर छोड़ी जाएगी यदि  तक टेल एरिया तक सिंचाई जल्दी हो जाएगी तो नहर भी जल्दी बंद कर दी जाएगी l