सेवार्थ विद्यार्थी (एसएफएस) द्वारा शासकीय महाविद्यालय में रक्तगट शिविर का हुआ आयोजन
*सेवार्थ विद्यार्थी (एसएफएस) द्वारा शासकीय महाविद्यालय में रक्तगट शिविर का हुआ आयोजन*
भैंसदेही:-भैंसदेही नगर में सेवार्थ विद्यार्थी ( SFS ) द्वारा रक्तगट परीक्षण अभियान का आयोजन शासकीय महाविद्यालय में किया गया जिसमें रक्तगट परीक्षण के साथ - साथ विद्यार्थियों का रक्तदाता के रूप में पंजीकरण किया गया । विद्यार्थी रक्तदाता बनने के लिए काफी उत्साहित थे कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी,अभाविप संग़ठन मंत्री शालिनी वर्मा,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य पीयूष वाघमारे,जिला संयोजक देवेंद्र धुर्वे, नगर अध्यक्ष प्रफुल पाल,नगर सहमंत्री पूजा मालवीय,महाविद्यालय प्राचार्य जितेंद्र दवन्डे मुख्यरूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अभाविप विभाग संगठन मंत्री शालिनी वर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि भविष्य में कभी किसी जरूरतमंद को ब्लड की आवश्यकता है तो उसे अपना ब्लड अवश्य दें और उसकी जान बचाएं महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने अपना ब्लड ग्रुप चेक करवाया एवं अपना नाम पंजीकरण करवाया | नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने विद्यार्थियों को अपना ब्लड ग्रुप चेक करवाने के लिए प्रेरित किया और लाभ - हानि बताए | कार्यक्रम में अभाविप के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य पीयूष वाघमारे ने विद्यार्थियों को बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आए दिन राष्ट्रहित के लिए इस तरह के कैंप आदि लगाती रहती है | जिला संयोजक देवेंद्र धुर्वे ने कहा कि ABVP छात्र हित एवं राष्ट्रहित के लिए छात्र के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी रहती है।इस आयोजन में महाविद्यालय के तीन सैकड़ा से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाकर अपने रक्तगट का परीक्षण करवाया।कार्यक्रम में आभार व्यक्त नगर अध्यक्ष प्रफुल पाल द्वारा किया गया।