शाहपुर में कमलनाथ बोले चुनाव के बाद मेरा कुर्ता खींचना होगा तब काम पूरे होंगे, कमलनाथ ने मप्र सरकार पर कसा तंजशिवराज ने सबके रेट फिक्स किए पचास प्रतिशत दो काम लो
शाहपुर में कमलनाथ बोले चुनाव के बाद मेरा कुर्ता खींचना होगा तब काम पूरे होंगे, कमलनाथ ने मप्र सरकार पर कसा तंज शिवराज ने सबके रेट फिक्स किए पचास प्रतिशत दो काम लो
बैतूल मप्र l प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बैतूल की घोड़ाडोंगरी विधानसभा में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे जहां उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर बड़ा बयान दिया है । कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी हमारी नहीं अपनी चिंता करें क्योंकि आज तक तो भाजपा उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा बताने में शरमा रही है और वो हमारी बात कर रहे हैं । कमलनाथ ने घोड़ाडोंगरी विधानसभा के शाहपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित किया और भाजपा पर निशाना साधा । कमलनाथ ने कहा कि देश मे आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार मध्यप्रदेश में हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि मैंने कई चुनाव देखे लेकिन ऐसा चुनाव आजतक नहीं देखा । घोड़ाडोंगरी से कांग्रेस ने राहुल उइके को अपना उम्मीदवार बनाया है l
कमलनाथ ने बीजेपी की सरकार को सौदे की सरकार बताया उन्होंने कहा की जब वो मुख्यमंत्री थे तो उनके ही विधायक उनके पास आकर बोले की उन्हें बहुत पैसा मिल रहा है तब उन्होंने कहा था जाओ मौज करो मैं पैसा नही दूंगा मैं भी सौदा कर सकता था लेकिन मैंने सौदा नहीं किया वे सौदे की सरकार नहीं चलाना चाहते थे l मप्र की पहचान सौदे से नही हो सकती और उन्होंने सरकार जाने दी l आज भी जो व्यक्ति यंहा सभा में बैठा है वो भी कन्ही न कन्ही भ्रष्टाचार का शिकार है या उसका गवाह है l पंचायत से लेकर ऊपर तक पैसे दो काम लो l भ्रष्टाचार इतना की किसी के पास पचास एकड़ जमीन है वो भी पैसा दे और गरीबी रेखा का कर बना ले l ये हालत है शिवराज सिंह जी ने रेट फिक्स किया हुआ है पचास प्रतिशत और काम लो l
देखें वीडियो
कमलनाथ ने कहा की प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वे शिक्षा को मुफ्त करेंगे, कन्या विवाह की राशि दोगुनी कर एक लाख करेंगे,बेरोजगारों को डेढ़ हजार से बढ़ाकर तीन हजार देकर आर्थिक सहायता करेंगे,नौजवानों को आई पी एल की टीम में ट्रेनिंग देंगे,
कमलनाथ जनता से बोले वो जानते है चिचोली ब्लॉक की क्या मांगे है वो पूरी कराने के लिए चुनाव के बाद आकर तुम उन्हें पकड़ लेना उनका कुर्ता खींचना होगा तभी पूरी होंगी मांगे आदिवासियों और बंगाली समुदाय को पुनर्वास क्षेत्र में पट्टे की समस्या भी हल करना है l
कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैतूल विधायक निलय डागा, मुलताई विधायक सुखदेव पांसे,घोड़ा डोंगरी प्रत्यासी राहुल उइके, हेमंत वागद्रे सहित कांग्रेसी नेता मौजूद रहे l