शान से लहराया तिरंगा, गांधीधाम पर नपाध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

*शान से लहराया तिरंगा, गांधीधाम पर नपाध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण।*
भैंसदेही . राष्ट्र का महापर्व गणतंत्र दिवस पूर्णा नगरी भैंसदेही में पारंपरिक एवं हर्षौल्लाह से मनाया गया। नगर की समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं शासकीय कार्यालयों में प्रातः 07.30 ध्वजारोहण कर ध्वज सलामी दी गई। नगर परिषद कार्यालय एवं गांधी धाम बाजार चौक भैंसदेही में अध्यक्ष मनीष सोलंकी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, राष्ट्रगान का गायन सी एम राइस भैंसदेही की छात्राओं ने किया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि गण व्यापारिबंधु किसान भाई मातृशक्ति पत्रकार गण मुख्य नगर पालिका अधिकारी रीना सिंह राठौर, उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम सिंह किलेदार, एवं समस्त पार्षदगण उपस्थित रहे।