विघ्नहर्ता की बिदाई,देर रात तक हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
विघ्नहर्ता की बिदाई,देर रात तक हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
बैतूल बाजार l नगर में गणेश चतुर्थी के दिन विराजी गणेश प्रतिमाओं का सोमवार को गाजे बाजे के साथ देर रात तक हुआ विसर्जन l नगर में प्राचीन परंपरा के अनुसार दशमी को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ l घरों में विराजे गणेश जी का विसर्जन लोगों ने दिन में ही कर दिया था लेकिन बड़ी गणेश प्रतिमाओं को ट्रेक्टर ट्राली में डोलों में सजाकर जुलूस के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से निकलकर विसर्जन स्थल गणेश घाट व भवानी घाट पंहुचा था l पुराने घरानों में विराजी गणेश प्रतिमाओं को डोलोंं में रखकर भजन मंडली के साथ निकाला गया इन डोलों को देखने के लिए नगर के चौंक चौराहों पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी l गणेश विसर्जन स्थलों पर नगर परिषद द्वारा विद्युत रोशनी कर गणमान्य नागरिकों और भक्तों के बैठने के लिए टेंट लगाए गए थे l विसर्जन स्थल पर नदी पर गोताखोर भी लगाए गए थे जो की गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित भी कर रहे थे गणेश विसर्जन कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा कुछ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन अनंत चौदस को भी किया जाएगा l
देखें वीडियो