*वन विभाग के दल ने घर में वन्य प्राणी का मांस पका रहे ग्रामीण को किया गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल*

 

*मुलताई।*✍️ विजय खन्ना

वन परिक्षेत्रके मासोद बीट के ग्राम तेलिया में घर में वन्य प्राणी का मांस पका रहे ग्रामीण को वन विभाग के दल ने पकड़ कर मौके से मांस जप्त किया। साथ ही आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। न्यायाधीश ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए हैं।  वन परीक्षेत्र अधिकारी अशोक रहंगडाले ने बताया मुखबिर से मिली सूचना पर शुक्रवार रात 8:30 बजे के दरमियान डिप्टी रेंजर प्रमोद कलसुले और टीम के साथ ग्रामीण श्रीराम पिता फगनू निवासी  ग्राम तेलिया के घर पर दबिश दी। दबिश के दौरान श्रीराम घर में वन्य प्राणी का मांस पकाते हुए मिला  पूछताछ में श्रीराम ने बताया जंगल में स्थित उसके खेत में मृत अवस्था में लगभग 6 माह आयु की भेडकी मिली थी। जिसे घर पर लेकर आया था और उसका मांस पका रहा था। डिप्टी रेंजर श्रीकलसुले ने बताया मांस जप्त कर मांस का सैंपल जबलपुर की प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच के बाद मांस किस वन्य प्राणी का है इसका खुलासा होंगा। आरोपी श्रीराम के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 2,9,50,51 के तहत केस दर्ज कर आरोपी श्रीराम को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायाधीश ने आरोपी श्रीराम को जेल भेजने के आदेश दिए हैं।