बाजे गाजे और जयकारे के साथ निकली श्रीबाबा रामदेव की प्रतिमा की शोभायात्रा*कल स्थापना पूजन सहित होंगे अन्य अनुष्ठान
*बाजे गाजे और जयकारे के साथ निकली श्रीबाबा रामदेव की प्रतिमा की शोभायात्रा*कल स्थापना पूजन सहित होंगे अन्य अनुष्ठान*
*मुलताई।*✍️ विजय खन्ना
पवित्र नगरी में बैतूल रोड पर नवनिर्मित श्रीबाबा रामदेव मंदिर में आयोजित हो रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ श्रीबाबा रामदेव की प्रतिमा की शोभायात्रा के आयोजन के साथ हुआ।
सोमवार सुबह 10 बजे ताप्ती सरोवर के तट पर स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में श्रद्धालु ध्वज लेकर बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। वही यात्रा में नवनिर्मित मंदिर में विराजित की जाने वाली बाबा रामदेव की प्रतिमा को सुसज्जित वाहन में सवार किया गया था। बाबा के साथ विराजित किए जाने वाले घोड़े की प्रतिमा को श्रद्धालु सिर पर रखकर चल रहे थे। नवनिर्मित मंदिर पहुंचकर शोभा यात्रा का समापन हुआ। श्रीबाबा रामदेव भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया मंगलवार सुबह 8 बजे स्थापना पूजन और रात्रि 8:30 बजे से सुंदरकांड मंडल द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। 25 जनवरी को सायंकाल 7 बजे से श्याम बाबा की ज्योत और कामठी नागपुर निवासी गायक हर्ष शर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएंगी। 26 जनवरी को बाबा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान सुबह 8 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक संपन्न होगा। दोपहर 2 बजे से भंडारा प्रसादी का कार्यक्रम प्रारंभ होगा। रात 8 बजे से आकोला निवासी गायक गोपाल हारे द्वारा जम्मा जागरण भजन की प्रस्तुति के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन होगा।