पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को पुण्यतिथि पर किया याद
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को पुण्यतिथि पर किया याद
भैंसदेही - नगर परिषद कार्यालय भैंसदेही में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि मंगलवार को मनाई गई।इस दौरान नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के एक महान नेता थे। उनका पूरा जीवन निर्धनों व वंचितों की सेवा के लिए समर्पित रहा।
कहा, कि उन्होंने पोखरण में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण कराकर पूरी दुनिया में भारत की अटल मजबूती का संदेश दिया। पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध में अटल जी के दृढ़ नेतृत्व में भारतीय सेना ने अद्वितीय पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों का पूरी तरह से सफाया कर दिया। उनके कार्यकाल में अनेक महत्वपूर्ण आर्थिक व संरचनात्मक सुधार किए गए। स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांवों शहरों को सड़कों से जोड़ा गया, जिसके कारण भारत में आर्थिक विकास को एक नई गति मिली।वरिष्ठ भाजपा नेता संजय तिवारी ने भी अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार मंडल महामंत्री दिलीप घोरे, पार्षद आशु राठौर, युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष पाल, स्वदेस सरकार, दिनेश पटेल, रामा पानकर, शैलेंद्र पंडाग्रे विक्की जैन, अंकित राजूरकर, योगेश डागौर, अमित उघड़े सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।