नाले का घटिया निर्माण, कांग्रेस पार्षदों ने नगर परिषद के समक्ष दिया धरना
*नाले का घटिया निर्माण, कांग्रेस पार्षदों ने नगर परिषद के समक्ष दिया धरना*
*निर्माण की जांच कर ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट करने की मांग*
भैंसदेही। नगर परिषद भैंसदेही के वार्ड क्रमांक 13 में नव निर्माणधीन नाले के घटिया निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद महेश थोटेकर द्वारा नगर परिषद के सामने धरना दिया। एवं तहसील कार्यालय पहुचकर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नाले निर्माण कार्य में हुए भारी भ्रष्ट्राचार की जांच और कन्ट्रक्शन कम्पनी एवं ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड कर टैंडर निरस्त करने की मांग की।
कांग्रेस पार्षद महेश थोटेकर ने आरोप लगाया कि शीतला माता चौक से गोतमा नदी तक लगभग 60 लाख की लगात से बनाया जा रहा निर्माणधीन नाला जो हल्की बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया।
नगर परिषद भैंसदेही की देख-रेख में निर्माणधीन नाले के निर्माण कार्य मे गंभीर लापरवाही की गई। निर्माण कार्य मे घटिया किस्म की सामग्री उपयोग कर भारी भ्रष्टाचार किया गया,
जिसका मेरे द्वारा सीएमओ को मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया गया लेकिन उस पर कोई ध्यान नही दिया गया।
नाला निर्माण कार्य बगैर इंजीनियर की देखरेख में शारदा कन्ट्रक्शन द्वारा किया गया है।
कांग्रेस पार्षदों ने मांग की कि घटिया नाला निर्माण करने वाले ठेकेदार को तत्काल ब्लेक लिस्ट किया जाये एवं नाले निर्माण में लिप्त अधिकारियो पर कार्यवाही की जाये।
इस अवसर पर पार्षद महेश थोटेकर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छत्रपाल, मोहित राठौर,शोएब विंध्यानी,गजानन अस्वार, प्रतीक प्रजापति,आरिफ खान,दारा सिंह सलामे,देवेश आठवेकर,रवि वासनकर,रूपेश पाटनकर,श्रीराम चढ़ोकार,कालू,भरत राठौर सहित अन्य लोग मौजूद थे।