धूम धाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस,  नगर परिषद आयोजित सांस्कृतिक कार्यकम में बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए 

बैतूल l 76वें गणतंत्र दिवस को बैतूल बाजार नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए साथ ही बच्चों को पुरुष्कार वितरित किए गए l रविवार को 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व मनाने लोगो में भारी उत्साह देखा गया नगर परिषद में सुबह 8 बजे परिषद अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा ने तिरंगा फहराया और मुख्यमंत्री का संदेश वाचन कर नागरिकों को शुभकामनाएं दी l कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी के छाया चित्र पर अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित समस्त पार्षदों एवं नागरिकों ने पुष्प चढ़ाएं l 

सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी 

76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था l इस कार्यक्रम में नगर में संचालित सभी स्कूलों ने हिस्सा लिया और अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी l सबसे पहले सुबह नौ बजे कार्यक्रम स्थल पर तिरंगा फहराने के लिए एन सीसी के पायलेट दल द्वारा अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा को पन्हुचे जंहा अध्यक्ष द्वारा तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान किया और एनसीसी स्काउट दल का निरीक्षण कर सलामी भी ली l
कार्यक्रम के दौरान मंच पर आसीन अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा उपाध्यक्ष सुरेश गायक वाड़ सहित समस्त पार्षदों का पुष्प माला से स्कूल द्वारा सम्मान किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई l 

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक शाला स्तर से की गई जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चो ने अपनी प्रस्तुति दी धीरे धीरे कर माध्यमिक और हायर सेकेंडरी तक कार्यक्रम आयोजित हुए l सांस्कृतिक कार्यक्रम को संपन्न करने नगर परिषद द्वारा बहुत बड़ा पंडाल लगाया गया था साथ ही एल ई डी भी लगाई गई थी ताकि पीछे बैठे लोगों को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिले हजारों की तादाद में लोग यंहा मौजूद रहे और बच्चों के कार्यक्रम देखकर झूम उठे साथ ही जमकर बच्चों को सराहा गया l

सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के बाद पुरुस्कार वितरण किया गया पहले प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान डिवाइन इंग्लिश स्कूल को मिला ,द्वितीय स्थान ब्रेनिएक्स स्कूल और तृतीय स्थान रहा सीएम राइज स्कूल, 
माध्यमिक स्तर पर ब्रेनिएक स्कूल प्रथम स्थान पर द्वितीय पर सीएम राइज स्कूल और तृतीय कार्मल चिल्ड्रन स्कूल रहा l हाई स्कूल में प्रथम स्थान ब्रेनिएक्स स्कूल द्वितीय स्थान डिवाइन स्कूल तृतीय स्थान सीएम राइज स्कूल रहा l हायर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम स्थान सीएम राइज स्कूल रहा द्वितीय स्थान शासकीय कन्या शाला और तृतीय स्थान पर ब्रेनिएक्स स्कूल रहा l इन सभी विजेताओं को मंच पर अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड़ एवं पार्षदों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए और कार्यक्रम के अंत में मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय तिवारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया l

इस सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित समस्त पार्षद एवं गणमान्य नागरिकों सहित अधिकारी कर्मचारी के साथ समस्त स्कूल के शिक्षक संचालक और प्राचार्य सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l