जरूरतमंदो को मिठाई के साथ अन्य सामग्री भेंटकर  दीपावली पर्व की खुशियों में किया सहभागी, लायंस क्लब के  सदस्यों की सराहनीय  पहल*

मुलताई✍️ विजय खन्ना 

किसी भी पर्व का उल्लास और खुशियों में  दूसरों को सहभागी किया जाए  तो  इस पर्व का उल्लास और आनंद दुगुना हो जाता है  दीपावली पर्व के अवसर पर अपनी खुशियों को दूसरों के साथ बॉटकर दीपावली मनाने की परंपरा लायंस क्लब में बीते कुछ वर्षों से प्रारंभ की है, इसी परंपरा का इस वर्ष  भी निर्वहन करते हुए लायंस क्लब के सदस्यों ने आदिवासी बाहुल्य ग्राम रायसेड़ा पहुंचकर  जरूरतमंद  परिवारों के साथ आगामी दीपावली पर्व की खुशियों को  संजोया,
क्लब के सदस्यों ने बताया कि जहां विगत वर्षों में लायंस क्लब द्वारा मुलताई के चिन्हित परिवारों में मिठाईयां और अन्य जरूरी सामान को बांटकर दीपावली मनाई जाती थी, इस वर्ष बैतूल रोड पर स्थित ग्राम रायसेडा मैं जाकर वहां के 45 परिवारों को मिठाइयां, नमकीन   आगामी दीपावली पर्व के उपहार स्वरूप प्रदान किए गए,
क्लब के सदस्यों द्वारा गांव में जाकर बर्तन खिलौने चप्पल पर्स पैंट शर्ट साड़ी  गर्म कपड़े सलवार सूट छोटे बच्चों के कपड़े सहित अन्य जरूरी सामान भी वितरित किया
क्लब के सभी सदस्य परिवार सहित रविवार को सुबह 8 बजे  नगर से  25 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम रायसेडा  पहुंचे ,वहां घर-घर जाकर पहले मिष्ठान और नमकीन वितरण किया ,उसके बाद सभी ग्रामीणों को ग्राम के स्कूल परिसर में एकत्रित किया गया, वहां पर अन्य जरूरी सामान का वितरण ग्रामीणों को किया गया और उन्हें आगामी दीपावली पर्व की बधाई दी, इस दौरान लायंस क्लब के सदस्यों  के  साथ गांव के पंच स्कूल के शिक्षक भी उपस्थित थे