चचेरी बहन से प्रेम संबंध रखने वाले युवक की भाई ने कुल्हाड़ी से की हत्या, आरोपी भाई पुलिस की गिरफ्त में 

 


बैतूल मप्र l हत्या के मामले में करीब चार माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने जंगल से गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है l आमला थाना क्षेत्र के ग्राम हसल पुर निवासी बंटी कासदे पिता सुमन कासदे  जोकि 6 अगस्त 22 से अपने घर से गायब था उसके बाद 8 अगस्त को उसका शव बेलकुंड घाट के पास जंगल में एक पुलिया के पास पड़ा मिला था जिसकी हत्या कर आरोपी फरार हो गया था l उसके बाद से ही पुलिस इस आरोपी की तलाश कर रही थी l

 


पुलिस ने मर्ग कायम कर  अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द अपराध कायम धारा 302.201 मा दवि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान गवाहों के कथन लिये गये थे व मृतक बंटी कासदे के मोबाईल नं की कॉल डिटेल निकलवायी गई जिससे कई संदिग्धों के नाम सामने आये थे l इसी दौरान संदिग्ध संदीप पिता नत्थू बेठे निवासी जीराढाना का भी संदिग्धों में नाम आया था।   उसकी मा ने घटना दिनॉक को ग्राम ठानी रैयत अपने मामा मेघराज के घर  शाम से ही जाना बताया व दूसरे दिन सुबह तक रहना बताया था l उसके बाद

 पुलिस को संदेही संदीप की काल डिटेल व उसके मामा मामी व दादा से इस बात की पुष्टि की तो वह एक माह से उनके घर पर जाना नही पाया गया था l एक बार आरोपी संदीप पुलिस की गिरफ्त में आकर चकमा देकर फरार हो गया था l 


इसी दौरान मृतक बंटी के कई महिलाओं से अवैध संबंध की चर्चा भी सामने आई  जिसमे जाँच की गई तो संदिग्ध संदीप की चचेरी बहन से भी मृतक के नाजायज संबंध होने पाये गये l जिसके भी कथन लिये गये जिन्होने बताया की घटना दिनॉक को मृतक उससे मिलने आया था और घर के पीछे उसको संदीप ने बात करते पकड़ लिया व उसको डॉट कर भगा दिया और  बंटी को अपनी मोटरसायकल पर बिठाकर रोड तरफ ले जाना व दो ढाई घंटे बाद वापस आना बताया l  पुलिस ने इन्ही बिंदुओं की बारीकी से जाँच की गई  विवेचना में पाया की संदीप बैठे द्वारा यह झुठ बोलना की वह अपने मामा के घर गया था जबकि वह अपने घर पर ही उपस्थित था व अपनी चचेरी बहन को बंटी के साथ रात में बात करते देख लिया था चुँकि संदीप बेटी के लिए शराब का धंदा करता था व संदीप के कुछ पैसे भी बंटी के उपर थे जो बंटी नही दे पा रहा था व संदीप द्वारा अपनी चचेरी बहन के साथ बात करते देख लेने से आकोशित होकर उसे उसी की मोटरसायकल से बेलूण्ड तरफ शराब के बहाने ले कर आया था व बेलूण्ड के जंगल कुल्हाड़ी से मार कर फेंक दिया था व मोटर सायकल बंटी के घर मे वापस रख दी थी।


विवेचना के दौरान आरोपी की धर पकङ हेतु पुलिस अधीक्षक  सुश्री सिमाला प्रसाद के मार्ग निर्देशन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी,  एस्डीओपी रोशन कुमार जैन, के मार्गदर्शन मे टीम गठित की गई थी l 

इस पूरे मामले में सारनी थाना टी आई रत्नाकर हिंगवे ने बताया की अंधे कत्ल का फरार आरोपी संदीप जीराकुंड के जंगल में होने की सूचना मिली थी जिस पर कार्यवाही करते हुए टीम ने आरोपी को जंगल में बनी झोपड़ी से गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया है l 


  आरोपी की गिरफ्तारी मे अहम भूमिका निरीक्षक रत्नाकर हिगवें, सायबर सैल उनि राजेन्द्र राजवंशी, आर बलराम राजपूत, राजेन्द्र धाङसे एवं उनि जी आर सल्लाम, सउनि रामेश्वर सिंह, सउनि श्रीकांत वर्मा, सउनि कमल सिंह ठाकुर, प्र और 185 अरविद सिह, प्र आर 211 देवेन्द्र प्रजापति, प्रआर 05 शेलन्द्र सिंह आर. अजय ग्यासवंशी, हेमत, धीरज काले राहुल, रोहित रोहित नवरेती, दुर्गेश की रही।