मंदसौर ।  मंदसौर से भोपाल के निकले विधायक यशपालसिंह सिसौदिया की इनोवा मंगलवार दोपहर में नयाखेड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें विधायक अपनी पत्नी व गनमैन सहित सवार थे। हालांकि हादसे में सभी बाल-बाल बच गए। और किसी को जरा सी भी चोट नहीं लगी। दरअसल दुर्घटना इनोवा के सामने आए बछड़े को बचाने में हुई। चालक ने उसे बचाने के चक्कर में इनोवा डिवाइडर पर चढ़ा दी तो पीछे से आ रहा ट्रक से इनोवा का एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में विधायक दूसरे वाहन से भोपाल के लिए रवाना हो गए। मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में पत्नी, गनमेन के साथ भोपाल के लिए इनोवा से रवाना हुए थे। भोपाल में उन्हें बुधवार को कार्यशाला में शामिल होना हैं। दोपहर में वे यश नगर स्थित निवास से निकले थे। करीब 8 किमी दूर महू-नीमच राजमार्ग के बायपास पर स्थित नयाखेड़ा के निकट उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। नयाखेड़ा में फोरलेन पर सामने आए एक बछड़े को बचाने के चक्कर में वाहन चालक नियंत्रण नहीं रख पाए और इनोवा डिवाइडर पर चढ़ गई। इसी बीच पीछे से आ रहा ट्रक चालक भी वाहन को रोकता तब तक इनोवा की एक तरफ से टक्कर हो गई। हादसे में इनोवा की आगे व पीछे की फाटक क्षतिग्रस्त हुई हैं। पर यह अच्छा रहा रहा कि कार में सवार विधायक यशपालसिंह सिसौदिया उनकी पत्नी और वाहन चालक में से कोई चोटिल नहीं हुआ। हादसे की सूचना पर शहर कोतवाली टीआई अमित सोनी और नई आबादी थाने से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंची। विधायक सिसौदिया ने कहा कि 16 नवंबर को भोपाल में होने वाली कार्यशाला में शामिल होना था। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता होने के नाते जिम्मेदारी है। बाद में दूसरे वाहन से भोपाल के लिए रवाना हो गए।