बिलासपुर में भीषण गर्मी के चलते बिजली का लोड बढ़ गया है। इसके चलते सोमवार दोपहर सरकंडा के सीपत रोड स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक चिंगारी उठी और धू-धूकर जलने लगी। इसके चलते आसपास के लोग दहशत में आ गए। जानकारी मिलते ही सब स्टेशन से आसपास की बिजली सप्लाई बंद कर विद्युत वितरण कंपनी की टीम मौके पर पहुंची। तीन से चार घंटे तक बिजली बंद रही। 
सरकंडा के सीपत रोड में वर्मा क्लाथ स्टोर के सामने सोमवार दोपहर ट्रांसफर में शार्ट सर्किट हुआ और चिंगारी उठने लगी। देखते ही देखते चिंगारी आग की लपटों में तब्दील हो गई। फिर ट्रांसफार्मर आग से धधकने लगा। इस नजारे को देखकर स्थानीय लोग डर गए और इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में बिजली बंद करनी पड़ी। अफसरों ने बताया कि हवा से ट्रांसफार्मर का नट बोल्ट लूज हो गया था। कनेक्शन में लोड बढ़ने के कारण चिंगारी उठी होगी, जो ट्रांसफार्मर के ऑयल तक पहुंच गई और आग लग गई। ऐसी घटना गर्मी के मौसम में पहले भी चुकी है।