मध्यप्रदेश में कोरोना कहर बनकर टूटने लगा है। जबलपुर में एक दिन में तीन, ग्वालियर में दो और विदिशा में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में थर्ड वेव से अब तक 18 मौतें हो चुकी हैं। सागर जिले के तीन स्कूलों में भी 12 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

वंही बैतूल की बात करें तो जिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.के.तिवारी द्वारा 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी गई है। अभी की स्थिति में एक्टिव केस 139 है | गुरुवार को 44 नए मरीज इस प्रकार है |

 20 वर्षीय युवती सोनतलाई आमला, 32 वर्षीय पुरुष सोनतलाई आमला, 25 वर्षीय युवती सोनतलाई आमला, 45 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 6 चिचोली, 46 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 3 चिचोली, 15 वर्षीय बालक परमंडल मुलताई, 56 वर्षीय पुरुष मुलताई, 17 वर्षीय बालक बिरजापुर, 17 वर्षीय बालक बिरजापुर समरकुंड, 28 वर्षीय युवती बिरजापुर,38 वर्षीय पुरुष घोड़ाडोंगरी, 18 वर्षीय युवक चंद्रशेखर वार्ड बैतूल, 35 वर्षीय पुरुष हरदा, 55 वर्षीय पुरुष लावड़ीखुर्द छिंदवाड़ा, 20 वर्षीय युवती बोरदेही आमला, 25 वर्षीय युवक चंद्रशेखर वार्ड बैतूल, 47 पुरुष बडोरा बैतूल, 47 वर्षीय पुरुष मानस नगर बैतूल, 60 वर्षीय महिला शंकर नगर कालापाठा बैतूल, 10 वर्षीय बालक शंकर नगर बैतूल, 23 वर्षीय युवक केसिया चिचोली, 21 वर्षीय युवक गंज बैतूल, 20 वर्षीय युवक प्रताप वार्ड टिकारी बैतूल, 14 वर्षीय बालक वैष्णवी नगर गौठाना बैतूल, 26 वर्षीय युवक लिंक रोड टिकारी बैतूल, 20 वर्षीय युवक इटारसी होशंगाबाद, 29 वर्षीय युवक रातामाटी खुर्द, 32 वर्षीय पुरुष कलेक्ट्रेट ऑफिस बैतूल, 33 वर्षीय पुरुष शाहपुर, 68 वर्षीय पुरुष चिखरदा खुर्द शाहपुर, 26 वर्षीय युवक एकलव्य ऑफिस शाहपुर, 58 वर्षीय पुरुष शाहपुर, 52 वर्षीय महिला नवरंग ढाना शाहपुर, 18 वर्षीय युवक मोतीढाना शाहपुर, 43 पुरुष पतौवापुरा शाहपुर, 18 वर्षीय युवक घोड़ाडोंगरी,35 वर्षीय पुरुष घोड़ाडोंगरी, 18 वर्षीय युवक पाथाखेड़ा, 28 वर्षीय युवक घोड़ाडोंगरी, 24 वर्षीय युवती घोड़ाडोंगरी, 40 वर्षीय पुरुष भगत सिंह वार्ड मुल्ताई, 28 वर्षीय युवती पटेल वार्ड बैतूल, 30 वर्षीय युवक पुलिस लाइन बैतूल एवं 19 वर्षीय युवक रानीपुर रोड गौठाना बैतूल।

प्रदेश भर में बुधवार को 4031 संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटों में भोपाल में 863 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इंदौर में 1104 और जबलपुर में 277 केस आए हैं। ग्वालियर में 635 और सागर में 133 पॉजिटिव आए हैं।

भोपाल में बुधवार को पॉजिटिव आए 863 नए कोरोना मरीजों में 47 बच्चे हैं। इनमें आठ महीने की एक बच्ची भी है। यही नहीं, एक जनवरी से अब तक 18 साल तक के 240 से ज्यादा बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 80 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। अब तक 227 पुलिस के जवान संक्रमित हो चुके हैं। जेल में कैदियों से परिजन की मुलाकात पर 31 मार्च तक रोक लगाई गई है। कॉल के जरिए बात कर सकेंगे।