इंदौर । राऊ खलघाट  फोरलेन और खंडवा इच्छापुर मार्ग के भेरूघाट में छह हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। कलेक्टर इलैया राजा एक्शन मोड में आ गए व हादसों वाली जगह चिन्हित कर ट्रैफिक व सुधार के निर्देश दिए। 
पहला हादसा नर्मदा जयंती पर महूगांव से आयशर ट्रक में बैठकर औंकारेश्वर जाने वालों का हुआ। आयशर पलटकर घाट में गिर गई। उसमे 70 वर्षीय महिला कमलाबाई की मौत हो गई। 26 लोग घायल हो गए इनमें से 4 की हालत नाजुक है। सभी को एमवाय लाया गया। कुछ लोगों को कम चोंट थी जिन्हें आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया। इनकी संख्या भी दस बताई गई है। घायलों में छोटे बच्चे भी शामिल है। इंदौर में किसी पर्व त्यौहार शादी ब्याह धार्मिक यात्राओं में ट्रकों मिनी ट्रकों में सवारियां ढोई जाती है। अक्सर फसल कटाई या मजदूरी पर जाने वालों को भी कम किराए में ट्रकों ट्रालों में ले जाया जाता है। यह भी हादसों का कारण बनता है। घायल यात्रियों में कैलाश पिता नंदू अलका चैनसिंह पिंकी रामाधार बबीता पति इंदर राधा इंदर सुजल इंदर दीपक पिता दिलीप मनीषा राठौर अंगूरी पिता कैलाश आदि को एक वाय में भर्ती किया गया है। 
कलेक्टर इलैया राजा ने घाट सेक्शन में हादसों की संख्या बढ़ने पर घाट कंटिंग कर संकेत व पुलिस व्यवस्था कर हादसे रोकने के उपाय करने के निर्देश दिए है। 
राऊ खलघाट फोरलेन पर बाकानेर से इंदौर तरफ से आ रही कार एमएच 04 ईएस 5371 आगे जा रही गाड़ी से टकराकर गढ्डे में जा गिरी। हादसे में शिवा पिता गोविंद महेश्वर की मौत हो गई। सेला पिता ओमप्रकाश विक्की सोनी व प्रद्युम्न पिता महेश घायल हो गए। टोल टैक्स नाके की एंबुलेंस से इन्हें अस्पताल भेजा गया। सभी लोग इंदौर से शादी के कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे। दूसरे हादसे में धानमोद की तरफ से इदौंर जा रही बाइक एमपी 46 एमडब्ल्यू 0209 के सवार को अज्ञात ट्रक घसीटता ले गया। 500 मीटर तक घसीटने से बाइक सवार सीताराम निवासी झोपला ग्राम सेंघवा की मौत हो गई। 
तीसरे हादसे में इंदौर से जा रही कार गणपति घाट में 30 फुट नीचे खेत में जा गिरी दो लोग घायल हो गए। चौथे हादसे में मिनी ट्रक एचार 55 एके 2135 ब्रेक फेल होने से घाट में जा गिरा। कुछ लोग घायल हुए। पांचवें हादसे में ट्राला आरजे 07 जीसी 4569 ब्रेक फेल होने से रेलिंग तोड़कर गढ्डे में जाकर गिर गया। किसी को चोट नहीं लगी है।