अडानी ग्रुप की एक कंपनी ने पिछले 3 दिनों में जबर्दस्त रिटर्न दिया है। यह कंपनी अडानी विल्मर है। 3 दिन में कंपनी के स्टॉक्स ने 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है। अडानी विल्मर के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 19.99 फीसदी की तेजी के साथ 381.80 रुपये पर हैं। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के स्टॉक 19.99 फीसदी की तेजी के साथ 386.25 रुपये के स्तर पर हैं। अडानी विल्मर के शेयर 8 फरवरी 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 221 रुपये पर लिस्ट हुए थे। 10 फरवरी को कंपनी के शेयर BSE में अपर सर्किट के साथ 381.80 रुपये पर हैं। अगर किसी व्यक्ति ने BSE पर लिस्टिंग वाले दिन 221 रुपये पर कंपनी के शेयर खरीदे होते तो उसे एक शेयर पर 160 रुपये का फायदा होता।  

स्टॉक मार्केट में अडानी विल्मर की लिस्टिंग कमजोर रही थी। अडानी विल्मर के शेयर BSE में करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 221 रुपये पर लिस्ट हुए थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 1 फीसदी डिस्काउंट के साथ 227 रुपये पर लिस्ट हुए थे। अडानी विल्मर के आईपीओ का प्राइस बैंड 218-230 रुपये था। कंपनी के शेयर 230 रुपये के हाई प्राइस बैंड पर अलॉट हुए थे। अडानी विल्मर उद्योगपति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप के बीच 50:50 फीसदी हिस्सेदारी वाला संयुक्त उपक्रम है। कंपनी, Fortune ब्रांड के तहत कुकिंग ऑयल और कुछ दूसरे प्रॉडक्ट्स बेचती है।