एक घण्टे टोलनाके पर जमकर हुआ विवाद नए ठेकेदार कम वेतन पर ज्यादा काम करने का कर्मचारियों पर बना रहे थे दबाव
 
अनिल वर्मा
 

Betul mp-   मंगलवार की सुबह मिलानपुर टोलनाके पर जमकर हुए विवाद में एक घण्टे बन्द रहा टोल इस दौरान फोरलेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई टोल बन्द होने से वाहन चालकों ने साइड से वाहन निकालकर ले गए | मौके पर पंहुची बैतूल बाजार पुलिस ने मामले को शांत कराया और टोल नाके को भी चालू कराया |

दरअसल 24 जून से टोल का ठेका बदल गया है और नए ठेकेदार द्वारा टोल संचालित किया जा रहा यंहा पिछले आठ वर्षों से काम कर रहे कर्मचारियों पर ठेकेदार द्वारा दबाव बनाया जा रहा था कि दिन में 12 घण्टे काम करना होगा और वेतन भी कम किया जाएगा इसी बात को लेकर कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया | इतना ही नही नए टोल ठेकेदार ने स्थानीय किसान व नागरिकों के वाहन  भी वाहन बिना टोल के नही निकलने दे रहे थे 
 
24 जून से छिंदवाड़ा के शाहनवाज खान के द्वारा पेटी कांट्रेक्ट पर यह टोल संचालित किया जा रहा है | टोल कर्ममचरियों का कहना है कि नए ठेकेदार  उन पर ज्यादा काम करने का दबाव बना रहे है और वेतन भी कम देने की बात कर रहे है नही तो काम से निकालने की धमकी दे रहे थे करीब  40  स्थानीय कर्मचारी  यंहा काम कर रहे है | काम से निकालने की बात से नाराज कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने टोल बन्द कर ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ विरोध किया | 
 
देखें वीडियो