*शिव से अच्छा कोई तत्व नहीं:-बाबा मंडलेश्वर*

*(भारत को विश्व गुरु बनाने और विश्व पर्यावरण के लिए होगा एक लाख आठ कुंडीय यज्ञ)* 

भैंसदेही:- शिव से अच्छा कोई तत्व नहीं स्वरूप सार्वभौम और इसे ब्रह्मा और विष्णु जी भी नहीं समझ पाए शिव रूप सदैव से मंगलकारी है यह उद्गार भैंसदेही में किलेदार परिवार द्वारा आयोजित शिवपुराण में अपनी उपस्थिति प्रदान करने उत्तराखंड से आए बाबा मंडलेश्वर ने किलेदार निवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में व्यक्त की पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने बताया कि अनुष्ठान से जीवन में जितना महत्व संस्कारों का है उतना ही महत्व यज्ञ का भी है और मनुष्य योनि से अच्छी कोई योनि नहीं है राजनीति और धर्म के जुड़ाव के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि धर्म से ही राजनीतिक शुद्ध होगी और सनातन धर्म सबको आदर सम्मान भी प्रदान करता है उन्होंने भगवान शिव के पुराण के संबंध में बताते हुए कहा कि शिव के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होना ही शिव पुराण है।धर्म के बांटने के पर बाबा मंडलेश्वर ने कहा कि धर्म कभी भी नहीं बंट सकता लेकिन आज हमारे विचार बंट रहे हैं हम सभी को धर्म के प्रति गंभीर होना पड़ेगा हर गांव में यज्ञशाला होना चाहिए इसके लिए हमें हमारे बच्चों को शिक्षित और दीक्षित भी करना होगा ।गौ हत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि गौ हत्या बंद होनी चाहिए गौ माता को पूर्ण संरक्षण मिलना चाहिए और सरकारों को इस दिशा में कड़े कदम उठाना चाहिए।इन्वायरमेंट बाबा के नाम से मशहूर बाबा मंडलेश्वर ने बताया कि पर्यावरण सुधार की दिशा में उनके द्वारा की गई लगभग चार हजार किलोमीटर की यात्रा में सत्ताईश लाख पेड़ लगाए गए हैं उन्होंने बताया कि भारत विश्व गुरु बनेगा और भारत को विश्व गुरु बनाने तथा विश्व पर्यावरण के लिये एक लाख आठ कुंडीय यज्ञ करने जा रहे हैं उन्होंने विश्वास जताया कि भारत हिंदू राष्ट्र है और हमेशा रहेगा हम अपनी संस्कृति और योग्य संस्कारों का ईमानदारी से पालन करें।प्रेसवार्ता में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीपसिंह किलेदार सहित पत्रकारगण उपस्थित रहे।