मुंबई ।किआ मोटर्स की अपकमिंग 6/7 सीटर कार किआ कारेंस का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि अब ग्राहकों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि कंपनी 15 फरववरी को यानी सिर्फ 2 दिन बाद कार से पर्दा उठा देगी। इस कार के बारे में काफी जानकारी अभी तक सामने आ चुकी है। किआ की इस कार को भारतीय ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया और पहले ही दिन 7,738 यूनिट्स यानी लगभग 8000 के करीब यूनिट्स बुक हो गईं। ये आंकड़े कंपनी की हौसले जरूर बढ़ाएँगे। लांच से पहले ही ग्राहकों ने इस कार को भारतीय बाजार में हिट कर दिया है। इस कार की बुकिंग के लिए 25,000 रुपये का अमाउंट देना होगा।
किआ की यह कार कई धांसू और हाइटेक फीचर्स सै लैस होगी। इसके सभी इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 7डीसीटी का विकल्प मिलता है। इसमें 2-व्हील ड्राइव मिलता है। इसमें 45 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है। इसके सभी व्हीलर्स में डिस्क ब्रेक मिलता है। बेहतर राइड के लिए इसके फ्रंट में एमसीपर्सन शॉट के साथ क्वाइल स्प्रिंग और रियर में कपल्ड टॉर्शन बीम एक्सेल के साथ क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है। भारत में इस कार की टक्कर मारुति अर्टिगा से होगी।