बैतूल बाजार के गायत्री मंदिर की दानपेटी तोड़कर चोरी करने वाले चोर पकड़ाए
 

बैतूल मप्र- पिछले दिनों बैतूल बाजार नगर में स्थित गायत्री मंदिर की दान पेटी तोड़कर राशि  चुराकर भागे अज्ञात चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा | घटना 7 जनवरी की रात की है तीन अज्ञात चोर नगर में चोरी की नीयत से घूम रहे थे | तीनो चोर सीसीटीवी में कैद हो गए थे | उसी रात चोरों ने सुभाष वार्ड स्थित गायत्री मंदिर की दान पेटी तोड़कर राशि चुराई थी | गायत्री मंदिर में हुई चोरी की शिकायत थाने में दर्ज होने के बाद बैतूल बाजार पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज निकाली थी उसके बाद अज्ञात चोरों की तलाश कर रही थी |

टीआई एबी मर्सकोले ने बताया कि शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस कृषि मंडी के पास बताए स्थान पर पंहुची और दोनो युवकों पकड़कर थाने लाई और पूछताछ की | इस दौरान इन चोरों ने बताया कि रात में गायत्री मंदिर की दान पेटी तोड़कर पैसे चुराए थे और दूसरी जगह चोरी करने की नीयत से घूम रहे थे |  सीसीटीवी में तीन चोर दिखाई दे रहे थे फिलहाल चोरी में दो आरोपी राहुल पिता रमेश खड़िया उम्र 19 वर्ष निवासी जयप्रकाश वार्ड गंज बैतुल एवं संतोष पिता किसनु सलामे उम्र 19 वर्ष निवासी घुटीगढ़ है | संतोष सलामे पहले भी एक चोरी की घटना में पकड़ाए है दोनो आरोपियों के पास से दान पेटी से चुराए 15 सौ रुपये बरामद हुए है पुलिस ने आरोपियों पर धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जंहा से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है /