IPL 2022 जीतने और फाइनल में हारने वाली टीम को मिलेंगे इतने रुपये

IPL 2022 अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंच चुकी हैं। 29 मई (रविवार) को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी होगी, जिसमें चैंपियन टीम और फाइनल हारने वाली टीम को इनामी राशि दी जाएगी। इसके साथ ही कई और अवॉर्ड भी दिए जाएंगे। पिछले साल की तरह इस साल भी IPL जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम की इनामी राशि में इजाफा हुआ है। पिछले साल यह राशि 12.5 करोड़ रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 13 करोड़ रुपये कर दी गई है। प्लेऑफ में पहुंचने वाली बाकी टीमों को सात-सात करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग के 15वें संस्करण में कई दिलचस्प मैच देखने को मिले। इसमें कई नए खिलाड़ी भी उभर कर सामने आए और उनकी जिंदगी बदलकर रख दी। IPL 2022 में खर्च होने वाली रकम को लेकर लीग हमेशा चर्चा में रहती है। टीमों को मिलने वाली इनामी राशि के अलावा कई और अवॉर्ड भी दिए जाते हैं। इनमें ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, फेयर प्ले अवॉर्ड जैसे अवॉर्ड शामिल हैं।