ग्वालियर  सामाजिक एकता एवं सौहार्द के पर्व होली के अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर होली का पर्व सौम्यता एवं सादगी के साथ मनाया। नगर निगम आयुक्त श्री कन्याल ने अपने आवास पर सभी कर्मचारियों एवं मिलने आने वाले नागरिकों के साथ होली का पर्व मनाया और स्वच्छता में सहयोग की अपील की। इसके साथ ही शहर के सम्मानीय जनप्रतिनिधि गण, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर निगमायुक्त श्री कन्याल ने होली की शुभकामनाएं दी। 

सामाजिक कार्यक्रमों में की सहभागिता
होली के अवसर पर शहर में आयोजित विभिन्न सामाजिक आयोजनों में शामिल होकर नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने सामाजिक एकता एवं सौहार्द का संदेश दिया तथा सभी से सादगी के साथ होली मनाने का आग्रह किया। निगमायुक्त श्री कन्याल ने जेसीआई संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम एवं मीडिया के साथियों द्वारा प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन समारोह में भाग लेकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी तथा अपने शहर ग्वालियर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बना ले में सक्रिय सहभागिता की अपील की। इसके साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत सिटीजन फीडबैक के लिए स्वयं आगे आकर अपने शहर के लिए सकारात्मक फीडबैक देने का आग्रह किया।