भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा देशभर में अलग-अलग आयोजन करने जा रही है, लेकिन 11 सितम्बर को पूरे देशभर में बुद्धिजीवियों के बीच पार्टी के प्रमुख नेता मोदीजी के जीवन पर अपना उद्बोधन देंगे। इंदौर में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मोदी के जीवन के 20 साल की गाथा सुनाएंगे। इस मौके पर मोदी पर लिखी किताब का विमोचन भी किया जाएगा।
किताब का नाम 'मोदी एट 20Ó रखा गया है, जिसमें मोदी के 20 साल के कार्यकाल की जानकारी दी गई है। इस किताब का विमोचन मुख्यमंत्री करेंगे। कार्यक्रम को लेकर पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे को संयोजक बनाया गया है। इदौर भाजपा कार्यालय में आयोजन से जुड़े नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, एकलव्यसिंह गौड़, धीरज खंडेलवाल, जेपी मूलचंदानी, राजेश अग्रवाल आदि की बैठक ली और रूपरेखा को लेकर बात की। कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्धजन और वरिष्ठजनों को बुलाया जाएगा। कार्यक्रम नक्षत्र कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाना है।  पहली बैठक में आयोजन समिति के सदस्यों ने कुछ सुझाव भी दिए। 11 सितम्बर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मोदी के जीवन के 20 सालों की कहानी सुनाएंगे और यह भी बताएंगे कि वे कैसे विश्व के राजनीतिक नेता बने। यह आयोजन मोदीजी के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में किया जाएगा। इसके अलावा इसी माह और भी कई आयोजन किए जाएंगे।