भोपाल ।   भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जम्‍मू पहुंचे राहुल गांधी की रैली में मप्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता द्वारा दिग्‍विजय सिंह सर्जिकल स्‍टाइक के सबूत मांगने पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने दिग्‍विजय के बयान के बहाने पूरी कांग्रेस पार्टी को ही कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वास्‍तव में कांग्रेस का डीएनए ही पाकिस्‍तान परस्‍ती का है। कभी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं तो कभी भगवान राम का अस्‍तित्‍व था या नहीं था, इस पर सवाल उठाते हैं। कभी रामसेतु के सबूत मांगते हैं। दिग्‍विजय सिंह द्वारा फिर सर्जिकल स्‍ट्राइक के सबूत मांगे जा रहे हैं। इस तरह वह सेना का मनोबल गिराने का पाप कर रहे हैं। वह इस तरह खुद को पाकिस्‍तान के साथ खड़ा दिखा रहे हैं। इसी बहाने शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल जी, यह कैसी भारत जोड़ो यात्रा है? आपके साथ टुकड़े-टुकड़े गैंग चल रहा है। सेना का मनोबल गिराया जा रहा है। इतना ही नहीं, राहुल गांधी भी सवाल उठा रहे कि सेना कमजोर होगी। यह देशभक्‍ति नहीं है। कभी दिग्‍विजय के राज में सिमी का गढ़ था मप्र। उन्‍होंने कांग्रेस से अपील की कि कम से कम सेना का मनोबल गिराने का पाप और अपराध न करें।