बाढ़ में बह गई स्कार्पियो 6 लोग थे सवार तीन लोगो के शव हुए बरामद तीन लापता
 
अनिल वर्मा 
 
Betul mp-  मप्र सहित महाराष्ट्र में भी भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से नदी नाले उफान है बावजूद इसके वाहन चालक जान जोखिम में डालकर  रपटों पर से वाहन निकालते है और बड़े हादसे हो जाते है ऐसी ही दर्दनाक घटना मंगलवार को महाराष्ट्र के सावनेर में घटी एक स्कार्पियो गाड़ी चालक ने  सावनेर नदी के रपटे पर से निकाल दी जिसमे नदी में बहाव तेज होने से स्कार्पियो गाड़ी नदी में बह गई  इस  वाहन में बैठे लोग भी बह गए हादसे में तीन लोगों के शव बरामद हो गए बाकी लोग लापता है ।
 
घटना मंगलवार दोपहर तीन बजे की है बैतूल जिले की मुल्ताई तहसील के दातोरा गांव से एक कार्यक्रम में शामिल होने महाराष्ट्र के नंदा गोमुख गए हुए थे कार्यक्रम निपटाकर नांदागोमुख निवासी सुरेश सदाशिव ढोके के घरमें कार्यक्रम निपटाकर स्कार्पियों क्रमांक एमएच 31/ सीपी0299 से मुलताई के लिए निकले थे. भारी बारीश के कारण नांदागोमुख—छत्रापुर के पुलिया के उपर से पानी बह रहा था. चालक ने बहते पानी में स्कापियों वाहन क्रमांक क्रमांक एमएच 31/ सीपी0299  डाल दी  जिससे यह हादसा हो गया । नदी में बहाव इतना तेज था की स्कार्पियो बह गई और इसमें बैठे लोग भी बह गए जिसमे  मूतक रोशनी नरेंद्र चौकीकर(32) झिंगाबाई टाकली नागपुर, दर्श नरेंद्र चोकीकर(10) नागपुर, चालक लिलाधर दिवरे(38), झिंगाबाई टाकली नागपुर, मधुकर पाटील(65) ग्राम दातोरा, तह.मुलताई, निर्मला मधुकर पाटील(60) ग्राम दातोरा, तह. मुलताई, निमु आठनेरे(45) जामगांव, मुलताई. शामिल है। महाराष्ट्र पुलिस ने मुल्ताई निवासी तीन लोगो के शव बरामद कर लिए है बाकी लोगो की तलास जारी है।