रिलायंस और आईटी स्टॉक में तेजी के कारण आज शेयर बाजार  ने फिर रिकवरी की और सेंसेक्स में करीब 700 अंकों का उछाल दर्ज किया गया. सप्ताह के दूसरे दिन सेंसेक्स 697 अंकों की तेजी  के साथ 57989 के स्तर पर और निफ्टी 198 अंकों की तेजी के साथ 17315 के स्तर पर बंद हुआ. आज आईटी इंडेक्स में करीब दो फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1.20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. आज सेंसेक्स के टॉप-30 में 25 शेयर तेजी के साथ और पांच शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. टेक महिंद्रा, रिलायंस और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में सबसे ज्यादा तेजी और हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया और सनफार्मा में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.

आज की तेजी के बाद BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 260.35 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. ऑटो इंडेक्स में भारत फोर्ज और टाटा मोटर्स में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. दरअसल टाटा मोटर्स ने ऐलान किया कि 1 अप्रैल से वह अपने कमर्शियल व्हीकल का दाम बढ़ाएगा. कीमत में 2-2.5 फीसदी की तेजी दर्ज की जाएगी.