नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के कारणों और आगे की रणनीति को लेकर राज्य से संबंधित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा बैठक में वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों से चर्चा के बाद प्रियंका गांधी का प्रदेश के नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ मुलाकातों का सिलसिला जारी है।
उन्होंने बताया, प्रियंका ने प्रमोद तिवारी, आचार्य प्रमोद कृष्णन, सतीश अजमानी, पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नवनिर्वाचित विधायक वीरेंद्र चौधरी से मुलाकात कर चुनाव नतीजों व लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर गहन चर्चा की।’’ इससे पहले, प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर चुनाव अभियान से संबंधित वरिष्ठ नेताओं के साथ गत मंगलवार को समीक्षा बैठक की थी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस महज दो सीटों पर सिमट गई। लल्लू और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी करारी हार का सामना करना पड़ा।