कामयाबी किस्मत की लकीरों से नहीं माथे के पसीने से मिलती हे।इन पंक्तियों को चरितार्थ किया है बैतूल की बेटी ने

 

बैतूल मप्र lकामयाबी किस्मत की लकीरों से नहीं माथे के पसीने से मिलती हे इन पंक्तियों को चरितार्थ किया है बैतूल की बेटी प्रियंका ने बैतूल बाजार नगर की बेटी प्रियंका भलावी डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई है उनकी इस बड़ी उपलब्धि ने पूरे नगर का नाम रोशन किया है l श्री दीपक भलावी शिक्षक की सुपुत्री प्रियंका भलावी ने mppsc में 23 वीं रेंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बनी है उनकी इस सफलता पर पूरे नगर में खुशी का माहोल है और उन्हें लोगों के द्वारा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही है l प्रियंका की इस उपलब्धि पर सांसद डीडी उइके ने कहा की इस सफलता से निश्चित तौर पर उन्होंने बैतूल और आदिवासी समुदाय का नाम रोशन किया है। सांसद  दुर्गादास उइके और ,क्षेत्रवासियों सहित परिजनों ने   बिटिया और परिवार जनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित की है प्रियंका ने शासकीय कन्या विद्यालय गंज से स्कूल की पढ़ाई की औरजे एच कॉलेज बैतूल से Msc Physics में PG करने के पश्चात2017 में सिविल सेवा की तैयारी हेतु जुट गई थी 2018 में तैयारी हेतु दिल्ली गई थी l2019 में भी इंटरव्यू के लिए चयन हुआ और Mppsc 2020 में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ था l

प्रशांत उइके भी डिप्टी कलेक्टर के लिए हुए चयनित

बैतूल निवासी प्रशांत उइके भी एमपीपीएससी 2020 की मुख्य परीक्षा में 20 रेंक लाकर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए है l बैतूल के रिटायर्ड शिक्षक आर आर उईके के पुत्र प्रशांत  का 2016 में  dsp के लिए चयन हुआ था लेकिन एक्सीडेंट के कारण प्रशांत को फिजिकल ट्रेनिग में मुश्किल हुई जिसकी वजह से उन्होंने डीएसपी का पद छोड़ दिया था l प्रशांत की शिक्षा

  बैतूल उत्कृष्ठ विद्यालय और जेएच कोलेज से हुई इसके बाद राज्य सेवा अधिकारी के लिए दिल्ली गए ।2016 की राज्य सेवा परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही प्रशांत का चयन dsp pad के लिऐ हुआ था । जिसके बाद वे

एमपीपीएससी 2020 की मुख्य परीक्षा में 20 रेंक लाकर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए है उन्होंने बताया लक्ष तय किए बिना मंजिल पाना आसान नहीं होता l प्रशांत की इस उपलब्धि पर उन्हें लोगों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही है सांसद डीडी उइके ने भी बधाई दी है l