खंडवा ।   शादी करने के लिए दबाव बनाकर युवती को परेशान करने वाले मुस्लिम युवक पर पदमनगर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपित युवक पिछले कुछ महीनों से पीछा कर युवती को परेशान कर रहा था। घटना के विरोध में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पदमनगर थाने का घेराव कर आरोपित युवक पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपित युवक पर प्रकरण दर्ज किया है। वहीं इस कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समाज के युवकों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। इसके चलते काफी देर तक थाने में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। दुबे कालोनी निवासी 18 वर्षीय युवती मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे पदमनगर थाने पहुंची। उसके साथ पिता, बुआ और हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता थे। पीड़िता ने थाना प्रभारी केडी तिवारी और महिला पुलिसकर्मी को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया- चार दिन पहले चार नवंबर को सुबह करीब 10 बजे घर से मजदूरी करने के लिए जा रही थी। तभी मुंशी चौराहे पर मोहल्ले में रहने वाले सलमान पुत्र करीम शाह ने मुझे देखकर गंदे कमेंट किए और पीछा किया। आरोपित के डर की वजह से उसने घर पर किसी को नहीं बताया। इसके बाद भी सलमान की हरकतें कम नहीं हुई। सलमान पीड़िता का आए दिन पीछा करने लगा। मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे घर से काम करने जा रही थी। तभी मुंशी चौराहे पर सलामन बैठा हुआ था। वह मेरे पास आया और हाथ पकड़ लिया। उसने कहा कि मुझसे शादी कर ले या मेरे साथ भाग चल। अगर ऐसा नहीं किया तो मैं तुझे व तेरे स्वजन को जान से खत्म कर दूंगा। सलमान से हाथ छुड़ाकर वह भागते हुए घर आ गई। पिता और बुआ को अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उनके साथ पदमनगर थाने पहुंची। थाने में पीड़िता के साथ आए हिंदू जागरण मंच और बजरंग सेना के कायकर्ताओं ने विरोध किया। हिंदू जागरण मंच के डाक्टर अनीष अरझरे, माधव झा, आशीष मित्तल, मोनू गौर और हर्षराज बाथम सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने आरोपित पर कार्रवाई करने की मांग की। हिंदू जागरण मंच के माधव झा ने बताया कि युवती के साथ आरोपित सलमान ने छेड़छाड़ की है। आरोपित की वजह से चौराहे से लड़कियों ने निकलना बंद कर दिया है। ऐसे आरोपित पर प्रकरण दर्ज उनके मकान पर बुलडोजर चलाया जाए।

कार्रवाई के विरोध में थाने में लगी भीड़

सलमान पर प्रकरण दर्ज करने की बात पता चलते ही पदमगनर थाने में दुबे कालोनी के रहवासी पहुंच गए। उन्होंने कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा किया। साथ ही थाने के अंदर जाने का प्रयास करते रहे। उन्हें पुलिसकर्मियों ने थाने के बाहर किया। करीब एक घंटे तक थाने के बाहर भीड़ लगी रही। पुलिसकर्मियों ने बेवजह भीड़ लगाने वालों को थाना परिसर से निकाला। थाने से हटने के बाद झीलोद्यान के पास भीड़ लग गई थी। यहां खड़े लोगों को हटाते हुए घर की तरफ रवाना किया।

इनका कहना है

सलमान पर धारा 354 और अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपित सलमान की तलाश की जा रही है।

-केडी तिवारी, पदमनगर थाना प्रभारी।