दुनिया के जाने-माने पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने फैंस को पिछले दिनों अपनी गंभीर बीमारी की जानकारी थी। लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है, जो किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। जस्टिन बीबर की तबीयत में सुधार होने लगा है और मई में जस्टिन बीबर ने अपनी एल्बम 'जस्टिस' के प्रमोशन के लिए दुनिया के कई देशों का दौरा करने का ऐलान किया था। इस दौरे में वह अपनी एल्बम का अलग-अलग देश में जाकर मंच पर तहलका मचाने वाले थे। लेकिन इस ऐलान के कुछ ही दिनों में पिछले महीने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करके जस्टिन बीबर ने अपने फैंस को बताया था कि वह रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी के पीड़ित हो गए हैं। वीडियो में गायक ने खुलासा किया था कि उनके चेहरे का आधा हिस्सा लकवाग्रस्त (पैरालाइज) हो गया था। अपनी इसी बीमारी के कारण जस्टिन बीबर ने अपने इस दौरे को स्थगित कर दिया था। यह खबर सुनते ही दुनियाभर में फैले उनके प्रशंसक निराश हो गए थे। वहीं अब उनकी तबीयत में सुधार की इस खबर के बाद मुहर लग गई है कि वह तय तारीख पर ही भारत में परफॉर्म करते दिखाई देंगे। जस्टिन बीबर दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 18 अक्‍टूबर, 2023 को स्टेज पर गाते दिखाई देंगे। जस्टिन के कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत 4000 रुपये से शुरू होगी। फैंस अपने पसंदीदा गायक के इस दिल्ली में होने वाले कॉन्सर्ट का आनंद लेने के लिए काफी उत्सुक हैं। जस्टिन बीबर का यह कॉन्सर्ट करीब 30 मिनट का होगा।