पारधी महिलाएं नकली किन्नर बन ट्रेन में यात्रियों से कर रही अवैध वसूली,किन्नर समाज ने  कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई 

 

बैतूल मप्र l बैतूल शहर में किन्नरों और पारधी समुदाय के बीच जमकर विवाद हो गया और पारधी समुदाय और किन्नर समाज ने कोतवाली पंहुचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई l दरअसल सोनाघटी में बसे पारधी समुदाय की  पारधी महिलाएं किन्नरों की वेशभूषा में ट्रेनों में यात्रियों से अवैध वसूली   कर रही है साथ ही यात्रियों से चेन अंगूठी पैसे छीन लेती है और मारपीट कर रहे है इस कार्य से शहर के किन्नर बदनाम हो रहे है l इसी मामले को लेकर पारधी समुदाय और किन्नर समुदाय कोतवाली पन्हुचे और जमकर हंगामा किया l 

शोभा किन्नर का कहना है की पारदी समुदाय की महिलाएं ट्रेनों यात्रियों से जबरन वसूली कर रही है साथ ही लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम दे रही है इनकी वजह से हम किन्नरों का नाम बदनाम हो रहा है साथ ही हमारा धंधा भी चौपट हो रहा है l हम किन्नर समुदाय ने कोतवाली पन्हच कर पुलिस से शिकायत की है और पारधी समुदाय की महिलाओं पर कार्यवाही करने की मांग की है l 

स पूरे मामले में कोतवाली टी आई अजय सोनी ने बताया की शहर के किन्नर समाज ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है जिस पर शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी l