भिंड ।   भिंड नगरपालिका में भृत्य के पद पर पदस्थ एक कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली है। नपाकर्मी ने जहर खाने से पहले एक मोबाइल पर वीडियाे बनाया। इसमें पत्नी, उसकी बड़ी बहन और सास पर प्रताड़ित करने, रुपये की मांग करने और माता-पिता से अलग रहने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीएम कराकर शव काे स्वजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। 32 वर्षीय तहसीलदार वर्मा पुत्र बहादुरसिंह वर्मा निवासी कुशवाह कालोनी नगरपालिका में कार्यरत थे। बुधवार शाम 6.30 बजे तहसीलदार ने नगरपालिका कार्यालय में गेहूं में रखने वाली दवा गटक ली। इसके बाद उसने अपने बड़े भाई उदय वर्मा को फोन कर जहर खाने की जानकारी दी। इधर तहसीलदार को उल्टी करता हुआ देखकर अन्य साथी कर्मचारी उसे लेकर सीधे जिला अस्पताल लाए। इधर भाई व अन्य स्वजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टर ने ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे स्थित बरोही के पास उसकी मौत हाे गई। स्वजन शव को वापस जिला अस्पताल लेकर आए और पीएम हाउस में रखवा दिया।

जहर खाने से पहले बनाया वीडियो

नपाकर्मी ने जहर खाने से पहले नगरपालिका कार्यालय में मोबाइल से वीडियो बनाया है। इसमें तहसीलदार कह रहा है, कि वह जहर पत्नी रजनी की वजह से खा रहा है। पत्नी चार महीने से ग्वालियर में रहती है। यहां एक-दो महीने के लिए आती है। पत्नी के अलावा उसकी बड़ी बहन रामा, रीना और सास प्रताड़ित कर रहे हैं। पत्नी माता-पिता से अलग रहने के लिए कहती हैं। उसने कहा कि वह मोहल्ले में अलग कमरा लेकर रह लेेंगे। बावजूद वह नहीं मान रहे हैं। इसके अलावा वह पैसों की मांग करते हैं। साथ ही उसे नीचा दिखाने की काेशिश हर समय करते हैं। इसलिए मेरी मौत की जिम्मेदारी मेरी पत्नी, उसकी बहनें और सास हैं।

मृतक अपने पीछे तीन बच्चे छाेड़ गया है

बताया जाता है, कि मृतक तहसीलदार की शादी करीब आठ साल पहले हुई थी। अपने पीछे पांच साल का बेटा लक्की और बेटी कामिनी और सात माह की गेटी अदिति है।

इनका कहना है 

नपा कर्मचारी ने बुधवार देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया था। ग्वालियर जाते समय उसकी मौत हो गई थी। मृतक ने जहर खाने से एक वीडियो बनाया है, उसकी हम जांच कर रहे हैं।

शिवसिंह यादव, टीआइ कोतवाली भिंड