भोपाल । केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को बड़ा झटका दिया है। केंद्र की योजनाओं के तहत बजट की राशि नहीं खर्च कर पाने पर केंद्रीय वित्त विभाग ने राज्य सरकार से फंड वापस लौटाने के लिए कहा है। वित्त विभाग ने इसके लिए 20 जुलाई तक की डेडलाइन दी है।

3500 करोड़ खर्च नहीं कर पाई सरकार
दरअसल, राज्य सरकार ने 31 मार्च 2022 तक केंद्र की योजनाओं के तहत मिले 3500 करोड़ की राशि खर्च नहीं कर पाई है। इसलिए केंद्रीय वित्त विभाग ने सभी विभागों को पत्रकर एसएनए अकाउंट में फंड जमा कराने के निर्देश दिए है। साथ ही फंड वापस नहीं करने पर चेतावनी भी दी है।

राशि जमा करने के लिए 20 जुलाई का समय
वित्त विभाग ने 20 जुलाई तक सभी विभागों को राशि जमा कराने की डेडलाइन दी है। तय समय पर फंड वापस नहीं लौटाने पर वित्त विभाग ने चेतावनी भी दी है। वित्त विभाग ने कहा कि- फंड वापस नहीं किया तो केंद्र सरकार योजनाओं के लिए राशि नहीं देगी।