करोड़ो की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का सांसद डीडी उइके ने किया भूमिपूजन

 

बैतूल  l शनिवार का दिन जिलेवासियों के लिए बड़ी सौगात का दिन रहा सांसद डी डी उइके ने करोड़ो की लागत से होने वाले सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन संपन्न किया l इन कार्यों में बैतूल जिले के बजट में स्वीकृत 21 किलोमीटर की बायपास रोड़ लागत 157.42 करोड़ सहित हमलापुर मलकापुर, बरसाली मार्ग 6 किलोमीटर लागत 720 लाख, सोनाघाटी से बैतूल बाजार होकर मिलानपुर 12 किलोमीटर सड़क का डामरीकरण 521.56 लाख की लागत, बरसाली ग्राम में छूटे हुए कार्य 99.76 लाख की लागत ,दनोरा मार्ग 0.40 किलोमीटर 65.08 लाख की लागत ,ग्राम खंडारा में नाली निर्माण 13.98 लाख की लागत से की जाएगी l इन विकास कार्यों का भूमिपूजन सांसद डीडी उइके द्वारा किया गया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, आमला विधायक डॉक्टर योगेश पांडगरे, बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर  मौजूद रहे l 

 


सोनाघाटी से मिलानपुर सड़क के डामरीकरण कार्य का सांसद ने किया भूमिपूजन

 बैतूल सांसद डीडी उइके ने बैतूल बाजार निवासियों को बड़ी सौगात दी जिसमे सोनाघाटी बैतूल से बैतूल बाजार होकर मिलानपुर फोरलेन तक जाने वाली 12.5 किलोमीटर सड़क का डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया l सुबह साढ़े आठ बजे बडोरा पर भूमिपूजन कार्यक्रम सांसद द्वारा किया गया सोनाघाटी से मिलानपुर सड़क का  जोकि 521.56 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य किया जाएगा l यह सड़क बैतूल बाजार के साथ साथ आसपास के इलाकों के नागरिकों के लिए बहुत ही उपयोगी है इसी मार्ग से रोजाना इन इलाकों से जिला मुख्यालय अपने अपने कार्यों के लिए पंहुचते है साथ ही किसान भी कृषि उपज मंडी में अपनी उपज लेकर जाते है l

इस भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, जनपद अध्यक्ष, बैतूल बाजार नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश गायक वाड़, जिला महामंत्री सुधाकर पवार, मंडल अध्यक्ष सुनील पवार, सांसद प्रतिनिधि अनूप वर्मा, पार्षद बीजेश पटेल, पार्षद  मुन्ना पवार, पार्षद सुनीता कपिल पांडिया, पार्षद विजय पानकर, आशीष राठौर, अजय पवार, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l