भोपाल ।  राजधानी के जिला अस्पताल जेपी की मिशन सेहत तक सेहत सुधारने का काम जल्द शुरु होगा। इस अस्पताल की मरम्मत और रंगरोगन के लिए 'मिशन सेहत" अभियान के तहत 18 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रदेश भर के छोटे-बड़े सभी अस्पतालों की सेहत सुधारने के लिए आठ अगस्त से 'मिशन सेहत" अभियान चलेगा इस संबंध में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी जिलों के सीएमएचओ और सिविल सर्जन के साथ चर्चा की। प्रदेश भर में इस पर करीब 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बता दें कि पहले यह अभियान 21 जुलाई से शुरू किया जाना था, लेकिन तैयारी नहीं होने की वजह से इसे आठ अगस्त से शुरू किया जा रहा है जो 15 अक्टूबर तक चलेगा। प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा, सिविल अस्पताल और सीएचसी में भी भवन कार्य का मरम्मत करने के साथ ही मरीजों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। बड़ी बात यह है कि पहली बार मरम्मत कार्य के लिए बजट सीधे अस्पताल अधीक्षक को दिया जा रहा है। अभी तक यह काम लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है। प्रदेश के 49 जिला अस्पताल और तीन सिविल अस्पतालों के ब्लड बैंक में रक्त के तत्व अलग करने की सुविधा होगी। इसके लिए 52 सेमी आटामैटिक मशीनें खरीदी जाएंगी। हर जिला अस्पताल में कम से कम पांच डायलिसिस मशीनें होंगी। अभी 400 बिस्तर से ज्यादा वाले अस्पताल छोड़कर बाकी में एक-दो मशीनें ही हैं । अगले छह माह के लिए अत्यावश्यक दवाओं की उपलब्धता रहेगी। सभी जिला अस्पतालों में कीमोथेरेपी की सुविधा मिलेगी। आठ साल पहले शुरू हुई यह सुविधा कुछ जिला अस्पतालों में बंद हो चुकी है।सभी जिला अस्पताल में हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए टोकन व्यवस्था लागू की जाएगी।