भोपाल - मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम में प्रबंधक रानी शर्मा ने पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। उसके पिता ने वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रताड़ित करने और बर्खास्त धमकी देने का आरोप लगाया है। इसकी वजह से वह अक्सर तनाव में रहती थी। इसी के चलते उसने मंगलवार सुबह अर्बन लाइफ कॉलोनी परिसर में पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाली 27 वर्षीय रानी शर्मा के पिता ग्वालियर के कोतवाली थाने में कार्यवाहक उप निरीक्षक हैं। उन्होंने उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव और अतिरिक्त सचिव पर उनकी बेटी को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि रानी ने कुछ दिन पहले उनसे फोन पर बात की थी। मानसिक प्रताड़ित करने की बातें बताई थी। इसके बाद पिछले कुछ दिन से रानी की मां भी भोपाल में उसके साथ रह रही थी। रानी शाहपुरा थाना इलाके में अर्बन लाइफ में अपनी दोस्त के साथ रह रही थी। उसके पिता का आरोप है कि अधिकारी आए दिन उसे नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी दे रहे थे। देर रात तक ऑफिस में बिठाया जाता था। जबरदस्ती काम का दबाव बनाया जा रहा था। रानी की मां ने भी कहा कि पिछले कुछ दिन से बेटी तनाव में थी। इसी वजह से वह खुद ग्वालियर से आकर भोपाल में उसके साथ रह रही थी।