हिमाचल प्रदेश में बरसात ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बीती रात कुल्लू, शिमला और किन्नौर जिला में भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई है। कुल्लू के छोज गांव में आज सुबह बादल फटने से 4 से 6 लोग लापता बताए जा रहे है। इस घटना में 5 पालतू गाय और उनके बछड़े भी पानी में बह गए है। छोज गांव में कई घरों को भी नुकसान हुआ है। होम गार्ड, अग्निशमन दल और पुलिस प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

हिमाचल के अधिकांश भागों में बीती रात से ही भारी बारिश हो रही है। इससे जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं हो रही है। इसके बाद नैशनल हाइवे-3 कुल्लू-मनाली, शिमला-किन्नौर को जोड़ने वाले NH-5 समेत रामपुर में और चौपाल को जोड़ने वाली सड़क समेत प्रदेशभर में 160 से ज्यादा सड़कें अवरुद्ध बताई जा रही है। प्रदेशभर में 90 से ज्यादा विद्युत ट्रांसफार्मर भी ठप्प बताए जा रहे हैं।रात को हुई भारी बारिश के बाद कई नदी-नाले उफान पर आ गए है। राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों और यहां आने वाले सैलानियों को उफनते हुए नदी-नालों के समीप नहीं जाने की सलाह दी है। इसी तरह लोगों को भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की गई है।मौसम विभाग ने आज प्रदेश के मैदानी, कम ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से भारी बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी कर रखा है, जबकि अगले 9 जुलाई तक हेवी रेन का येलो अलर्ट दिया गया है और 10 जुलाई को भी कुछेक स्थानों पर तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।