हॉलीवुड के फेमस सिंगर जस्टिन बीबर के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। जस्टिन बीबर को अचानक ही एक खतरनाक बीमरी ने घेर लिया है। जस्टिन को रामसे हंट सिंड्रोम नाम की एक रेयर बीमारी हो गई है। इस बीमरी के चलते उनका आधा चेहरा पैरालिसिस हो गया है। इस बीमारी के बाद जस्टिन अब अपने शरीर को कुछ समय के लिए आराम दे रहे हैं। रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी होने की बात जस्टिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट दी है। उन्होंने बताया कि वो अपने कॉन्सर्ट के शो कैंसिल कर रहे हैं और कुछ दिनों की छुट्टी ले रहे हैं, ताकि खुद को आराम दे सकें।
जस्टिन बीबर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपाना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह काफी कमजोर नजर आ रहे हैं और कहीं न कहीं ऐसा लगा रहा है कि उन्हें बोलने में भी दिक्कत हो रही है। इस वीडियो में जस्टिन कहते हैं, 'एक वायरस की वजह से उन्हें ये खतरनाक बीमारी हुई है। ये वायरस इतना खतरना है कि ये उनके चेहरे की नसों पर लगातार अटैक कर रहा है। इसकी वजह से आधा चेहरा पैरालिसिस हो गया है।'