भोपाल ।  राजधानी में दबोचे गए जमात-ए-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के संदिग्ध आतंकियों द्वारा भोपाल और उसके आसपास नेटवर्क खडा करने के प्रयास किए जा रहे थे। ये दोनों ही संदिग्ध आतंकी बीते महीने मार्च में हुई  राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की छापेमारी के दौरान भूमिगत हो गए थे। मालूम हो कि जेएमबी के दो और संदिग्ध आतंकियों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने रविवार की रात मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी से गिरफ्तार किया। दोनों आतंकी करीब सालभर से यहां रह रहे थे। इन पर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जेहादी साहित्य परोसने का आरोप है। दोनों आतंकी भोपाल और उसके आसपास के जिलों में जेएमबी का नेटवर्क खड़ा कर रहे थे। चर्चा है कि आने वाले समय में एनआईए और गिरफ्तारियां कर सकती है। एनआईए के मुताबिक पोखिरा जिला मादारीपुर बांग्लादेश निवासी हमीदुल्ला उर्फ राजू गाजी उर्फ मुफ्फकीर उर्फ समीद और पोखिरा जिला मादारीपुर बांग्लादेश निवासी मोहम्मद सहादत हुसैन उर्फ अबिदुल्लाह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आतंकी एक विशेष प्रकार के मोबाइल एप के माध्यम से बांग्लादेश और अपने बाकी साथियों से बात करते थे। जेएमबी के आतंकियों की गिरफ्तारी की शुरुआत मार्च 2022 में भोपाल के ऐशबाग इलाके से हुई थी। तब चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। उनकी शिनाख्त पर और दो आतंकी गिरफ्तारी की गई। रविवार रात की कार्रवाई के बाद अब तक जेएमबी से जुड़े आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 21 जुलाई को बिहार में एनआईए ने जेएमबी से जुड़े आतंकी असगर की गिरफ्तारी की थी। असगर से पूछताछ के दौरान एनआईए को ईंटखेड़ी में रहने वाले इन दोनों के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद एनआईए ने रविवार रात में यह कार्रवाई की।एनआईए ने अपनी कार्रवाई गोपनीय रखी। स्थानीय पुलिस को इस बार शामिल नहीं किया गया।